अगर आप ब्लैकबेरी के न्यूमेरिक कीपैड के लवर हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकता है।फर्जी वेबसाइट्स की बढ़ीं मुसीबतें, Facebook ने उठाया Fake न्यूज के खिलाफ ये बड़ा कदम..!
ब्लैकबेरी की-वन के बाद कंपनी का एक और दमदार स्मार्टफोन BlackBerry Krypton Motion मार्केट में आने वाला है जो कि फुल टच-स्क्रीन होगा। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।ब्लैकेबेरी के नए फुल टच-स्क्रीन फोन के बारे में जानकारी जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने दी है। उन्होंने BlackBerry Krypton Motion की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें फोन फुल टच-स्क्रीन दिख रहा है।
TCL के पास है ब्लैकबेरी का लाइसेंस
बता दें कि ब्लैकबेरी के फोन बनाने का लाइसेंस चीन की कंपनी टीसीएल के पास है। कुछ दिन पहले TCL ने अपने एक बयान में ब्लैकबेरी के फुल टचस्क्रीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात कही थी। टीसीएल ने कहा था कि अपकमिंग ब्लैकबेरी फोन फुल-टचस्क्रीन होगा। साथ ही फोन अल्ट्रा सिक्योर, वाटरप्रूफ के लिए IP67 रेटेड और डस्टप्रूफ होगा। फोन में दमदार बैटरी होगी जो 26 घंटे की बैकअप देगी।
BlackBerry Krypton Motion की स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, फुल एचडी डिस्प्ले, 4GB औरर 4000mAh की दमदार बैटरी होगी। वैसे तो एप्पल और गूगल ने अपने फोन में हेडफोन जैक देना बंद कर दिया है लेकिन ब्लैकबेरी के इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक होगा।