आ रही Apple की नई स्मार्टवॉच, शरीर में एल्कोहल समेत इन चीजों की मिलेगी जानकारी

Apple की अपकमिंग स्मार्टवॉच कई कमाल की खूबियों से लैस होगी। लीक रिपोर्ट्स में Apple की नई स्मार्टवॉच को लेकर कई सारे खुलासे हुये हैं। लीक रिपोर्ट के दावेों के मुताबिक Apple की अपकमिंग स्मार्टवॉच में कुछ कूल न्यू फीचर्स दिये जा सकते हैं, जो महामारी के दौर में काफी यूजफुल साबित हो सकते हैं। हालांकि यह भी शुरुआती दौर है। ऐसे में Apple स्मार्टवॉच के नये फीचर्स मिलने में वक्त लग सकता है। बता दें कि Apple की मौजूदा स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 फीचर की सुविधा मिलती है। SpO2 फीचर शरीर में ऑक्सीजन की मात्र मापने का काम करता है। यह फीचर कोरोनावायरस के दौर में काफी मददगार साबित हुआ है।

Apple स्मार्टवॉच में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स 

Apple की तरफ से स्मार्टवॉच के लिए नया पेटेंट फाइल किया गया है। अमेरिकी पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में एक एम्बिएंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यह नया सेंसर Apple में बल्ड शुगर रीडिंग का काम कर सकता है। यूके की हेल्थ टेक फर्म Rockley Photonics के मुताबिक Apple नये सेंसर के निर्माण पर काफी लंबे वक्त से काम कर रहा है। यह सेंसर खासतौर पर बल्ड में ग्लूकोज की मात्रा मॉनिटर करने का काम करेगा। Rockley की रिपोर्ट के मुताबिक Apple की तरफ से अपकमिंग स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर और एल्कोहल की मात्रा का पता लगाने का फीचर दे सकता है। ब्लड प्रेशर से व्यक्ति के स्ट्रेस का पता चलता है। जबकि एल्कोहल की मात्रा शराब के सेवन की तरफ इशारा करती है। मतलब अब लोग शराब पीने के बाद झूठ नहीं बोल पाएंगे। Apple की तरफ से इससे पहले दो स्मार्टवॉच Watch 6 और Watch SE को लॉन्च किया गया है, जो कमाल की खूबियों के साथ आती है। हालांकि Apple की नई स्मार्टवॉच में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलने की संभावना है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com