कंपनी ने इसे फिलहाल अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है और जल्द ही यह मार्केट में भी उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 4G VoLTE फीचर है। जिसका मतलब फोन का डाटा इस्तेमाल कर वॉयस कॉल की जा सकती है।
फीचर्स
डिस्प्ले -5 इंच
कैमरा – 8MP
रेम – 1GB
प्रोसेसर – क्वाड कोर प्रोसेसर
मेमोरी – 8GB
एंड्रॉयड – 6.0 मार्शमैलो
बैटरी – 2500 mAh
अब बात करते हैं कीमत की जिसे सुनकर आपका दिल बाग बाग हो जाएगा। दरअसल कंपनी ने फोन की कीमत 5,799 रुपये रखी है जो मध्यवर्गीय यूजर के लिए बेहद किफायती है।