
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से इसके लिए केंद्र को 2559 स्कूलों के लिए 17 करोड़ 39 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था।
अपर राज्य परियोजना निदेशक रमसा शशि चौधरी के मुताबिक चयनित प्रत्येक स्कूल में एक भाषा अनुदेशक नियुक्त किया जाएगा। सहायक निदेशक अवनेंद्र बर्त्वाल बताते हैं कि ई टेंडरिंग से इसके लिए नोएडा की एक फर्म आईएल एंड एफएस का चयन कर लिया गया है।
पूरे हुए युवाओं के सपने, बेहतरीन पैकेज के साथ मिली मनचाही नौकरी
नोएडा की इस फर्म के माध्यम से भाषा अनुदेशकों की नियुक्ति की जाएगी। पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में वर्ष भर इस कार्यक्रम को चलाए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन केंद्र के हाथ खींचते ही अनुदेशकों की नियुक्ति का मामला लटक गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features