सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में मात दी। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा मैच अब चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड वापसी की कोशिश में होगी।
वहीं टीम इंडिया को कोशिश करेगी कि वह इस मैच में भी जीत का परचम लहराए और अपनी बढ़त को दोगुना कर ले। टीम इंडिया के इरादे बुलंद हैं और वह फॉर्म में भी है। हालांकि, वह इंग्लैंड को हल्के में नहीं ले सकती। विश्व की दो बेहतरीन टीमों के बीच होने वाला मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार 25 जनवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा,टॉस सात होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।