हार्दिक पांड्या 19 अक्तूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बॉलिंग में गेंद के फॉलोअप में फिसल गए थे और 22 अक्तूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें टखने में चोट लगी थी। बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे और 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले लखनऊ में टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। हालांकि, अब उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसी चोट की वजह से हार्दिक के भारत के अगले दो विश्व कप मैचों से बाहर बैठने की संभावना है। जानकारी के अनुसार वह अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं।