रेलवे अधिकारी खुद हादसों को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसीलिए ट्रैक चेक करने वाले गैंगमैन से उनका काम छुड़वाकर इंजीनियर घर और दफ्तर की सामान शिफ्टिंग करवा रहे हैं। शुक्रवार को इसी तरह का वीडियो वायरल होने पर चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने अफसरों को फटकार लगाने के साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।गौरतलब है कि कैफियत व उत्कल एक्सप्रेस केडिरेलमेंट के बाद चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने सभी गैंगमैन को उनके मूल काम पर भेजने के निर्देश दिए थे, पर हकीकत में यह निर्देश सिर्फ कागजों पर ही सिमटा रहा।
अब तक तीन वीडियो वायरल
हाल ही में उत्तर रेलवे के सुलतानपुर रेलखंड पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर में बर्तन धुलते हुए ट्रैकमैन का वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले ट्रैक मेंटेनर को उठक-बैठक लगवाने वाला वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों की फजीहत हुई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैकमैन से घर का सामान शिफ्ट करवाने का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में गैंगमैन इंदिरानगर स्थित एक बड़े अधिकारी के घर का सामान ट्रक से उतरवाते नजर आए। यूनियन पदाधिकारियों की मानें तो सामान उतारने में लगे ट्रैकमैन लखनऊ मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीवे, एडीईएन के अंतर्गत काम करते हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर रेलवे की खूब फजीहत हो रही है।
चेयरमैन ने मांगी रिपोर्ट
मामला संज्ञान में आने पर चेयरमैन ने मंडल अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। पटरियों की मरम्मत में लगे ट्रैकमैन और अधिकारियों के घरों व दफ्तरों की बेगार कर रहे ट्रैकमैन की रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि उत्तर रेलवे में करीब 34 सौ गैंगमैन वर्किंग हैं, जबकि ढाई सौ के आसपास अधिकारियों की ड्यूटी बजा रहे हैं। वहीं मंडल में पूर्वोत्तर रेलवे के करीब डेढ़ सौ गैंगमैन अफसरों के घरों में काम कर रहे हैं। अधिकारी बोर्ड को गलत रिपोर्ट भेजकर वाहवाही लूट रहे हैं और हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।