प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो अपनी 12वीं एनिवर्सरी को चार दिनों तक खास अंदाज में मनाने जा रही है. इस दौरान इंडिगो की 12 लाख सीटें सस्ती होने जा रही हैं. इसकी शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है.
10 जुलाई से 13 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में इंडिगो की सीटें 1212 रुपये से शुरू हो रही हैं. बाकी टिकटों पर भी 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. ये 12 लाख सीटें 57 शहरों में जाने के लिए हैं. इस मौके पर खरीदे गए टिकटों पर 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019 के बीच यात्रा की जा सकती है.
इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपये तक का टिकट खरीदने पर लोगों को 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 500 रुपये) का भी फायदा मिल सकता है.
सस्ते किराये के लिए मशहूर इंडिगो की इस सेल इस विमानन कंपनी के 6E नेटवर्क एरिया में दी जा रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय रूट भी शामिल हैं. वैसे हाल ही में खबर आई थी कि इंडिगो ने अपने टिकट के दामों में बढ़ोत्तरी की है.
इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर विलियम बूल्टर ने कहा है, ‘इंडिगो 4 अगस्त 2018 को अपने 12 साल पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर हम 57 शहरों के लिए देश की सबसे बड़ी सेल लेकर आए हैं. इसके जरिए हम अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हमारे ग्राहकों ने ही हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features