इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में Vivo और Oppo का दबदबा
भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट से पता चला है कि स्मार्टफोन की शिपमेंट साल-दर-साल 5.6 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिलती है। इसके साथ ही 2024 के तीसरे क्वार्टर स्मार्टफोन की शिपमेंट 46 मिलियन यूनिट पहुंच गई है। इस दौरान देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन वीवो ने बेचे हैं। कंपनी का भारतीय बाजार में 15.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिसमें सबसे ज्यादा फोन वीवो के Y सीरीज, T3 और V40 मॉडल की रही है।
वीवो के बाद दूसरे पायदान पर Oppo है, जिसकी हिस्सेदारी 13.9 प्रतिशत है। कंपनी की ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ 47.6 प्रतिशत है। कंपनी के Oppo A3x, K12x और Reno 12 सीरीज के फोन लोगों को खूब पसंद आए। इसके साथ ही सैमसंग 12.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पिछले साल की तुलना में सैमसंग के स्मार्टफोन सेल में 19.7 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। वहीं, रियलमी की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत और शाओमी की हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत की रही है।
भारतीय बाजार में 5.8 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पोको छठें पायदान पर है। मोटोरोला ने शानदार 149.5 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई है। इसके साथ ही वह 5.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सातवें स्थान पर है। आइकू ने भी 101.4 प्रतिशत की तेजी दिखाकर 4.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। इंडियन मार्केट में OnePlus का स्टेक 3.6 प्रतिशत है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features