तीन देशों की विदेश यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाद अब मलेशिया पहुंच गए हैं. यहां राजधानी कुआलालंपुर में पीएम मोदी ने हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से औपचारिक मुलाकात की. पीएम मोदी मंगलवार को पांच दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए थे.
मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को शपथ ली थी. दुनिया के सबसे उम्र दराज निर्वाचित नेता महातिर के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने हाल मे संपन्न आम चुनावों में बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन पर अभूतपूर्व जीत हासिल की थी. बीएन मलेशिया में 1957 से सत्ता में थी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मोदी भारत-मलेशिया सहयोग के विभिन्न पहलूओं पर महातिर के साथ से चर्चा करेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features