इंटरनेट पर लगातार तस्वीरें लीक होने के बाद आखिरकार सैमसंग बहुत जल्द अपने गैलेक्सी नोट8 को लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग ने ऐलान किया है कि वो गैलेक्सी नोट8 को 23 अगस्त को लॉन्च करेगा। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट8 में डुअल कैमरा सेटअप होने का पता चला था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट8 में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। वहीं फोन में 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1 नॉगट पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर पर 12 मेगापिक्सल का कैमरा होने का पता चला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसी सुविधाएं होंगी।