फिल्म बाहुबली के फैन्स के लिए शनिवार को बड़ा दिन है। ‘बाहुबली 2’ का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है। ‘बाहुबली 2’ का यह दमदार पोस्टर मुंबई में 18वें जियो मामी फिल्म फेस्टिवल दौरान जारी किया गया है।
पोस्टर में बाहुबली अपने नए अवतार में नजर आ रहे हैं। बाहुबली का किरदार अदा कर रहे प्रभास अपने इस पोस्टर लुक में एक राजकुमार नहीं बल्कि जिस्म पर जख्मो और हाथ में बेडिय़ों को जकड़े दिख रहे हैं।
प्रभास के जन्मदिन पर ही किया लॉन्च
आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2: The Conclusion’ के पोस्टर को फिल्म के लीड अभिनेता प्रभास के जन्मदिन पर ही लॉन्च किया गया है और पोस्टर पर उन्हें बधाई संदेश भी दिया गया है। इस पोस्टर लॉन्च के मौके पर बाहुबली 2 पूरी स्टार कास्ट भी मौजूद नजर आई। जिसमें एक्टर प्रभास, राणा डुगगूबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना ने बाहुबली के इस सीक्वल की शूटिंग को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
‘बाहुबली 2: The Conclusion’ के पोस्टर के बाद बाहुबली फैन्स के लिए फिल्म के सबसे बड़े सस्पेंस कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा को जानने के लिए इंतजार कर पाना वाकई मुश्किल हो जाएगा। बाहुबली फिल्म का क्लाइमैक्स ही इतना मजेदार था कि क्लाइमैक्स में कट्प्पा द्वारा बाहुबली को मारने वाला सवाल जैसे राष्ट्रीय मुद्दा बन गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features