इंदर कुमार की मौत को अभी तक लोग भुला नहीं पाए हैं। सोमवार को उनकी प्रेयर मीट रखी गई थी। यहां मुकेश ऋषि, रजा मुराद, रोनित रॉय, सुनील पाल और बिंदु दारा सिंह उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहां इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी कुमार सर्राफ रो पड़ी थीं।
पति से वीडियो चैट के बाद इस मॉडल ने फांसी लगा के की खुदकुशी, वजह जान के उड़ जायेगे होश…
इंदर की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा कोपिकर, एक्स वाइफ सोनल कारिया और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने उनकी लाइफ के बारे में काफी कुछ बोला था। अब इंदर की पत्नी पल्लवी ने सोशल मीडिया पर इन सब को खरी-खोटी सुनाई है।
पल्लवी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। उन्होंने इस पोस्ट में इन सभी को टैग करते हुए लिखा कि अफवाह फैलाने से पहले भगवान से डरो। इतना ही नहीं पल्लवी ने और भी बहुत कुछ कहा।
पल्लवी ने लिखा, ‘ईशा कोपिकर नारंग जी ने इंदर की आदतों के बारे में बोला, सोनल कारिया जी ने कहा कि वो एक बुरा पति था। अगर इंदर इतना ही गलत था तो ईशा उनके साथ इतने लंबे समय तक क्यों रहीं। सोनल ने उनसे शादी ही क्यों की। ये सभी बयान समाज में अच्छे बनने के लिए दिए गए हैं।’
पल्लवी ने आगे लिखा, ‘इस तरह की बकवास बातें मत करिए। एक दिन भगवान तुम्हें भी ऐसे ही दिन दिखाएगा। उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जिन्हें मानवता का मतलब नहीं पता है।’ दीपशिखा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वो अपने काम और आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान था। मैं उसे हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए कहती थी। मैं उसकी बीवी के भी करीब थी। जब भी वो परेशान होती थी तो मुझसे बात करती थी।’