चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. वह एके जोती का स्थान लेंगे जो सोमवार को रिटायर हो रहे हैं. कानून मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. आयोग में चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की गई है, क्योंकि सोमवार को जोती के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में एक पद खाली हो जाएगा. एक अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा हैं. 
एमपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर ओपी रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. ओपी रावत 23 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे. इंदौर के पूर्व कलेक्टर ओपी रावत ने अपने पद पे रहते हुए इंदौर और महू में हुए साम्प्रदायिक दंगो को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने मध्य प्रदेश में आदिमजाति कल्याण, वाणिज्यिक कर, आबकारी सहित कई विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं.रावत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ट्राइवल वेलफेयर में भी प्रधान सचिव का पद संभाल चुके हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features