कटक के बाद इंदौर टी-20 में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देते हुए 88 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर दो मैच जीतकर कब्जा कर लिया. शेन वॉर्न ने किया बड़ा खुलासा, बताया- टेस्ट में इसलिए कोहली से बेहतर हैं स्मिथ
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को 261 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 172 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 88 रनों से जीत लिया. श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा (47) और कुसल परेरा (77) ने कुछ संघर्ष किया. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने लगातार दूसरी बार 4 विकेट झटके हैं. रोहित शर्मा को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.
रोहित के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने बनाए 260 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 260 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे तेज टी-20 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 गेंदों में सेंचुरी लगा दी. रोहित ने 43 गेंदों में 118 रन बनाए. रोहित के अलावा लोकेश राहुल ने 49 गेंदों में 89 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि धोनी ने 28 रन बनाए.
रोहित के शतक के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. रोहित ने लोकेश राहुल (89) के साथ पारी की शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12.4 ओवरों में 165 रनों की साझेदारी की.
यह भारत के लिए पहले विकेट के लिए टी-20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. राहुल अपने दूसरे टी-20 शतक से 11 रनों से चूक गए. उनकी 49 गेंदों की पारी का अंत नुवान प्रदीप ने किया. राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए. धोनी ने 28 रनों की पारी खेली.
भारत ने बनाया अपना बेस्ट टी-20 स्कोर
260 रन भारत का टी-20 में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले उसने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने दूसरे सर्वोच्च स्कोर (260) की बराबरी कर ली है. टी-20 में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भारत और श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने 14 सिंतबर 2007 को केन्या के खिलाफ 260 रन ही बनाए थे. इस मैच में भारत ने इस स्कोर की बराबरी की. टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 263 अभी भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जो उसने श्रीलंका बनाया था.
श्रीलंका ने जीता था टॉस
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव हुए. विश्व फर्नांडो और दासुन शनाका की जगह चतुरंगा डी सिल्वा और सदीरा समरविक्रमा प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए.
होल्कर में एक बार फिर अजेय रहा भारत
होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. भारत ने इस मैदान पर खेले गए इस इकलौते टी-20 मैच में जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले मेजबान टीम ने इस मैदान पर आयोजित सभी पांच वनडे मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भी जीत हासिल की थी.
इंदौर में हुए एकमात्र टी-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. भारत बनाम श्रीलंका : भारत 88 रनों से जीता, 22 दिसंबर 2017
इंदौर में हुए 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 7 विकेट से जीता, 15 अप्रैल 2006
2.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 54 रनों से जीता, 17 नवंबर 2008
3.भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 153 रनों से जीता, 8 दिसंबर 2011
4.भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत 22 रनों से जीता, 14 अक्तूबर 2015
5.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत 5 विकेट से जीता, 24 सितंबर 2017
इंदौर में हुए एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. भारत बनाम न्यूजीलैंड : भारत 321 रनों से जीता, 8-11 अक्तूबर 2016