इंदौर: बीएसएफ के नव आरक्षकों ने ली देश की रक्षा की शपथ

सीमा सुरक्षा बल के इंदौर प्रशिक्षण केन्द्र में सोमवार को 485 नव आरक्षकों ने देश की रक्षा की शपथ ली। इनमें से 111 नवआरक्षकों को त्रिपुरा में तैनात किया गया है। समारोह में शपथ परेड का आयोजन किया गया। इस परेड की सलामी बीएसएफ आईजी अश्वनी कुमार शर्मा ने ली।

परेड के दौरान नव आरक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। शपथ परेड के बाद आरक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

राइफल प्रदर्शन, ग्रुप पीटी, छाउ नृत्य भी किया गया। एक घंटे तक हुई प्रस्तुतियों ने देखने वालों का भी मन मोह लिया। परेड मेें एक साथ कदमताल करते हुए चल रहे नव आरक्षकों को जोश और उत्साह देखते ही बनता था। उनके चेहरों पर देशसेवा की खुशी भी झलक रही थी।

नव आरक्षकों की बैच को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं उग्रवादियों से लड़ने के गुर का प्रशिक्षण दिया गया।

अब इन नव आरक्षकों को देश कि विभिन्न सीमाओं एवं आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैनात किया जाएगा। पास आउट हुए कुल 485 नव आरक्षकों में से झारखण्ड राज्य के 326, पश्चिम बंगाल के 153, मध्य प्रदेश के तीन बिहार से तीन है।

प्रशिक्षण के दौरान हुई स्पर्धा में विजेता नव अारक्षकों को अतिथियों ने मेडल प्रदान किए। परेड मेें नव आरक्षकों के माता-पिता भी मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि नवआरक्षकों के माता-पिता भी बधाई के पात्र है। उन्होंने देश सेवा के लिए अपने बच्चों को बीएसएफ को सौंपा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com