इंदौर में मचाया हुआ कोरोना का कोहराम, जिले में कुल मामलों की संख्या हुई 9804

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। अब यहां पर 214 नए और मामले दर्ज किए गए हैं। जिले में कुल मामलों की संख्या 9804 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। वहीं कुल मौत का आंकड़ा 342 हो गया है। पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 43,414 तक पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1081 तक पहुंच गया है।

भारत में एक दिन में ठकी हुए 57 हजार से ज्यादा मरीजभारत में एक ही दिन में 57,381 COVID-19 मरीज ठीक भी हुए हैं। अबतक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत की रिकवरी दर पिछले 70 प्रतिशत से अधिक है और अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं।

देश में 6 लाख 68 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 6,68,220 एक्टिव केस हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 996 मौतें हुईं, जिसमें मरने वालों की संख्या 49,036 हो गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com