दूसरा ब्रेन डेथ 9:25 पर घोषित किया गया। 34 महीने में यह 34वां मौका है जब शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनेगा। अंजलि की एक किडनी शेल्बी हॉस्पिटल एवं एक किडनी चोइथराम हॉस्पिटल एवं लीवर सीएचएल हॉस्पिटल में प्रत्यारोपित किया जाएगा। लंग्स के लिए भी नोटो ने अलर्ट जारी किया है, यह भी दान किए जा सकते हैं। शाम 5 बजे तक ग्रीन कॉरिडोर बन सकता है।