इंसानों की फनी फोटोज तो आप सभी ने खूब देखी होंगी। लेकिन क्या कभी पक्षियों और जानवरों की ऐसी फोटोज देखीं हैं जो आपको हंसने को मजबूर कर दें। जानें-माने फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई ये तस्वीरें इतनी मजेदार हैं कि आप चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आप भी देखिए यह तस्वीरें और दिल खोल कर हंसिए…

इंसानों में ही ये आदत नहीं…मैं भी मजबूर हूं भाई!
ओप्पा… गंगनम स्टाइल! नाचना हमें भी आता है जनाब।
लगता है किसी इंसान को देख लिया….पटरियों पर बैठे हुए…
आज खाना कुछ ज्यादा ही खा लिया। अब थोड़ा आराम हो जाए।
आओ जरा प्यार कर लें….पूंछ वाले भी किसी से कम नहीं!
अरे रुक जा यार। मुझे तो अपने साथ लेता जा।
उप्स! कुछ ज्यादा ही मुंह में भर लिया। अब क्या करूं!
तेरे को मैं ही मिला था ये झिंगालाला करने के लिए।
ये ढाई किलो का हाथ। हैंडपंप न सही, चलो इसे ही उखाड़ लेता हूं।
माया मिली ना राम… एक मछली मिली थी वो चकमा दे गई! मिला तो बस कंकड़।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features