इजरायल-हमास युद्ध को तीन महीने से अधिक समय हो गया है लेकिन इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने 24 घंटे के दौरान 11 आतंकियों को मार गिराया है।सेना ने शनिवार को कहा कि इजरायल के विमानों टैंकों और सेना के जवानों ने गाजा के खान यूनिस में पिछले 24 घंटों के दौरान हमले तेज किए।
इजरायल-हमास युद्ध को तीन महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन इजरायली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने 24 घंटे के दौरान 11 आतंकियों को मार गिराया है।
11 आतंकियों को मार गिराया
सेना ने शनिवार को कहा कि इजरायल के विमानों, टैंकों और सेना के जवानों ने गाजा के खान यूनिस में पिछले 24 घंटों के दौरान हमले तेज किए। इस हमले में लगभग 11 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
इजरायली सेना ने जारी किया बयान
इजरायली सेना के एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है, जिन्होंने सैनिकों के पास विस्फोटक लगाने की कोशिश की थे और अन्य सैनिकों पर राइफल और रॉकेट दाग रहे थे।
इजरायल के हमले में मारे गए 26 हजार से अधिक लोग
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था।
इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। गाजा में मरने वालों की संख्या शुक्रवार तक 26,000 से अधिक हो गई है और 64,400 से अधिक घायल हुए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features