इजरायल और हमास के बीच जंग को दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. और युद्ध लगातार गंभीर रुप लेता जा रहा है. इस जंग में मासूम बच्चों के भी गंभीर रुप से घायल होने के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है. इजरायली सेना अब गाजा में घुसकर अटैक कर रही है. और गाजा में चौतरफा हमले हो रहे हैं|
गाजा के ग्राउंड पर गंभीर हमले किए जा रहे है. इजरायली सेना ने पिछले कुछ दिनों में हमास के कई ठिकाने तबाह किए है. इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले जारी रखे हैं. उधर वेस्ट बैंक में भी इजरायली सेना हमासी लड़ाकों पर अटैक कर रहा है. बता दें कि गाजा में इजरायल ने अपने ग्राउंड ऑपरेशन में हमास के 600 से ज्यादा ठिकानों को तबाह किया है.
इसके अलावा ग्राउंड फोर्सेस भी सीधे तौर पर हमास के लड़ाकों से मुकाबला कर रहे है. ये लड़ाई गाजा पट्टी में चल रही है. इसके अलावा कई इलाकों को एयर स्ट्राइक के जरिए भी खत्म किया गया है. इजरायल में हमले करने के पीछे हमास की अलग-अलग शाखाओं का नाम सामने आया है.इसमें एक प्रमुख नाम कसाम ब्रिगेड है.ये हमास का वो मिलिट्री विंग है जो 1992 में बनी इस विंग का काम ही इजरायल से सशस्त्र लड़ाई लड़ना चाहता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features