वाशिंगटन। वैसे तो सांप को बेदह खतरनाक जानवर माना जाता है वहीं मकड़ी को लेकर लोगों के मन में डर कम रहता है। लेकिन ब्राजील के जंगलों में ऐसा मामला सामने आया है जिसे वैज्ञानिक दुनिया की पहली घटना बता रहे हैं। दरअसल यहां के जंगलों में पाई जाने वाले टेरेंट्यूला मकड़ी करीब 15 इंच के एक सांप को बड़े आराम से चबा गई।
तीन टांगों वाली इस लड़की की हकीकत कर देगी पागल
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार यह घटना शायद पिछले साल दिसंबर की है लेकिन इसकी तस्वीरें अभी-अभी सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार पूर्वी ब्राजील के जंगल में एक हथेली के आकार की टेरेंट्यूला मकड़ी लगभग 15 इंच के अल्माडेन सांप के शव को पत्थरों की आड़ में ले जाकर खाते हुए देखी गई।
ये है पाकिस्तान का सबसे मजबूत हल्क, नाश्ते में खाता है इतना की…!
टेरेंट्यूला मकड़ी की इस प्रजाति का पिछले साल ही पता लगा है और यह अब तक उरुग्वे में ही पाई जाती है। संता मरीना ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी के ग्रेजुएशन स्टूडेंट लीआंड्रो माल्टा ने बताया कि हमारे लिए यह बेहद आश्चर्यजनक घटना थी। यह पहली बार हुआ है जब किसी टेरेंट्यूला को जंगलों में एक सांप को खाते हुए देखा गया है।