साउथ कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेन को संसदीय कोर्ट ने राष्ट्रपति पद से हटा दिया। दरअसल, भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्ट को ये अहम फैसला लेना पड़ा। बता दें कि किसी राष्ट्रपति को उसके पद से हटाना वहां के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। पार्क गेन हुईं वहां की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। वह शीत युद्ध के वक्त के तानाशाह पार्क चुंग-ली की बेटी हैं।
इससे पहले भी राष्ट्रपति पार्क पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं। नोर्थ कोरिया की न्यूक्लियर शक्ति को हद में करने के लिए उन्होंने अमेरिका का साथ दिया था। भ्रष्टाचार के इस मामले में सैंमसंग के वाइस प्रेसिडेंट और उत्तराधिकारी हेड ली जे योंग को पहले ही पद से हटाया जा चुका है। उनपर पार्क और उनके खास लोगों को रिश्वत देने का आरोप लगा था। आरोप है कि सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के उपाध्यक्ष ली ने राष्ट्रपति की एक गुप्त सहयोगी को चार करोड़ अमेरिकी डालर की रिश्वत दी ताकि सरकार की नीतियों को अनुकूल बनाया जा सके।