चीन के नांतोंग में एक लड़के के द्वारा इंटरनेट लत को छुड़ाने के लिए अपना ही हाथ काट डाला. उसे ऐसी ही हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़के की मां ने बताया कि बुधवार को रात ग्यारह बजे वे अपने बेटे के कमरे में पहुंची. वहां उन्हें हाथ से लिखा एक नोट मिला.
बेटे ने मां के लिए चिठ्ठी लिख छोड़ी थी कि वह अस्पताल जा रहा है और कुछ देर में लौट आ जाएगा. हाई स्कूल में पढ़ने वाले शियाओ वांग ने रविवार को पत्थर की एक बेंच पर हाथ रखकर छुरे की मदद से अपना हाथ काट लिया. वांग एक कैब से नांतोंग यूनिवर्सिटी स्थित हॉस्पिटल पहुंचा.
ये भी पढ़े: 5 सितम्बर को होगा मेट्रो का उद्घाटन और 6 सितम्बर से लोगों के लिए सफर होगा शुरू!
डॉक्टरों ने उसका हाथ जोड़ने के लिए 10 घंटे तक सर्जरी की. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि जुड़ा हाथ शायद पहले की तरह काम ना कर पाए. शियाओ द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के बारे में तब पता चला जब कैब चालक ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने उसके माता पिता और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी.