इन्वेस्टर्स समिट से पहले फव्वारों और रोशनी से जगमगाया लखनऊ
February 20, 2018
इन्वेस्टर्स समिट से पहले अंबेडकर पार्क स्मारक समिति ने लोहिया पथ पर 1090 चौराहा के फव्वारे को शुरू करा दिया।
अब लोहिया पथ की खूबसूरती इससे बढ़ गई है। फव्वारों के साथ उपयोग हुई एलईडी लाइट्स रंगों के बदलाव कर इस खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
1090 चौराहा के फव्वारे के शुरू होने से पहले स्मारक समिति जहां समतामूलक चौराहा पर भी सिंगल लाइन फव्वारे को चालू करा चुकी है, वहीं एलडीए ने लोहिया पार्क चौराहा का भी रिनोवेशन करा दिया है।
विभूतिखंड में शहीद पथ के पास भी लैंडस्केपिंग पहले ही एलडीए करा चुका है। अब यहां फूलों वाले पौधे लगाने का काम चल रहा है।
इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के लिए एलडीए अब तक सौंदर्यीकरण पर करीब सात करोड़ रुपए खर्च कर चुका है।
इससे लैंडस्केपिंग से लेकर सड़क बनाने, डिवाइडर्स की मरम्मत, चौराहों को संवारने, पौधे लगाने और सफाई केकाम कराए गए हैं। वहीं इंदिरागांधी प्रतिष्ठान को नए सिरे से संवारा गया है।