इस बात का खुलासा रेखा पर आई यासिर उस्मान की बायोग्राफी ‘द अन्टोल्ड स्टोरी’ में किया गया है। इस किताब में रेखा के तमाम इंटरव्यू और उन बातों का जिक्र किया गया है जो कोई नहीं जानता। हिंदुस्तान टाइम्स और द न्यूज डॉट कॉम के अनुसार, एक्टर नवीन निश्चल को जब पता चला था कि फिल्म ‘सावन भादों’ में उनके अपोजिट रेखा को साइन किया गया है तो वो प्रोड्यूसर पर खूब बरसे थे।
उन्होंने कहा था कि आपने कहां से इस नमूने और काली कलूटी को फिल्म में ले लिया ? हालांकि बाद में दोनों ने ‘धर्मा’, ‘वो मैं नहीं’ और ‘वक्त का बादशाह’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।
इतना ही नहीं, शशि कपूर तक रेखा के सांवले रंग को देखकर चौंक गए थे। जब रेखा उनकी एक फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची तो उन्होंने कहा था कि ये काली, मोटी और भद्दी दिखने वाली हीरोइन फिल्मों में कैसे टिक पाएगी ? लेकिन बाद में शशि कपूर और रेखा काफी अच्छे दोस्त बन गए थे।
रेखा को देखकर तो खुद एक्टर राजकुमार ने भी भद्दा कमेंट कर दिया था। जब निर्देशक कुलजीत पाल ने उन्हें अपनी एक फिल्म में लिया तो राज कुमार ने कहा था कि आप अफ्रीका से हैं इसलिए आपको रेखा जैसी काली लड़कियां पसंद हैं।
रेखा के सांवले रंग और उनकी बॉडी का खूब मजाक उड़ाया गया और कमेंट किए गए लेकिन रेखा ने उसे अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया। और फिर वो वक्त आया जब उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया।
उन्होंने पूरी तरह से अपना मेक-ओवर कर लिया। जो रेखा पहले किसी की पसंद नहीं थी बाद में हर कोई उनकी खूबसूरती और एक्टिंग का कायल हो गया। और आज भी रेखा के लाखों दीवाने हैं।