फैशन में रहने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं। अजीब कपड़े पहनने से लेकर अनोखे मेकअप तक कराते हैं। लेकिन क्या फैशन के लिए आप इंसानों के मांस से बने कपड़े पहनेंगे?

‘Etsy’ नाम की एक साइट ऐसी है जहां ऐसे कपड़े बिक रहे हैं। इन कपड़ों के देख कर लगता है मानों यह इंसान के मांस से बने हो।
चाहे वो जैकेट हो या जूते, सभी पर इंसान की शक्लें बनी हैं। किसी पर कान बने हैं तो किसी पर मुंह, और किसी पर तो पूरी शक्ल ही बनी है।
यह कपड़े लेटेक्स और सिलीकॉन से बने हैं। इन्हें और डरावना बनाने के लिए हाथ से सिला गया है। लोगों को यह कपड़े पसंद भी आ रहे हैं।
इन्हें बनाने वाले डिजाइनर का कहना है कि ऐसे कपड़े इसलिए बनाए गए हैं ताकि यह सबसे अलग दिखें। इनका नाम भी अमेरिका के एक खूनी पर रखा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features