महिलाओं की सुंदरता पर कोई दाग आएं उन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। खास कर अगर चेहरे पर बाल हो तो उन्हें चिंता हो जाती है। उनके सामने यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है, लेकिन आप परेशान न हो, हम आपको बताते है उपाए। सुन्दर और दाग रहित त्वचा और चेहरे से बाल हटाने के लिए पढ़िए घरेलु उपचार।
शुगर और लेमन
शक्कर का पानी और नींबू का जूस से बना स्क्रब फेस पर अप्लाई कीजिए। इससे आपकी स्किन का कलर भी साफ़ होगा और आपके चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल निकल जायेंगे। इस स्क्रब को आप बॉडी के दूसरे पार्ट पर भी अप्लाई कर सकते है।
सामाग्री
• 2 चम्मच शुगर
• 10 चम्मच पानी
• 2 चम्मच निम्बू का रस
• 1 छोटा कटोरी
विधि
• शुगर और पानी को बाउल में ले लीजिए।
• अब इसमें लेमन जूस डाल कर मिक्स कीजिए।
• इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइए। बस ध्यान रहे की इस पेस्ट को चेहरे पर बाल की डायरेक्शन में ही लगाएं।
• फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
• इसे सूखने पर रब करके चेहरे से हटाए और ठन्डे पानी से मुह धोलें।
• इस प्रक्रिया को वीक में तीन बार जरूर करें।
शुगर, हनी और निम्बू का रस
शुगर, हनी और निम्बू का रस यह एक बहुत अच्छी घरेलू उपाए है जो की आपके चेहरे से जल्द ही अनचाहे बालों को हटाता है। यह आपके हाथो और पैरो के बालों को हटाने के लिए भी बहुत लाभकारी हैं।
सामग्री
• 1 चम्मच शुगर
• 1 चम्मच निम्बू का रस
• 1 चम्मच शहद
• 2 चम्मच पानी
• कपडे का टुकड़ा और वैक्सिंग स्ट्रिप
• वैक्सिंग का चाकू
विधि
• बाउल में शुगर, लेमन तथा हनी को मिक्स कर लें।
• फिर इस मिश्रण को गरम कीजिए और जब यह पेस्ट गाढ़ा हो जाएं तब तक इसे गरम कीजिए।
• अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइए, फिर इस पर वैक्सिंग स्ट्रिप को रख कर अच्छे से चिपका लीजिए और 2 मिनट के बाद इसे खीच लीजिए।
• जब भी आप को चेहरे पर बाल दिखे आप इस प्रक्रिया को कर सकते है।