इन छोटे शेयरों का बड़ा कमाल,जानिए कैसे एक हफ्ते में ही कर दिए मालामाल

शेयर बाजार में आज बड़े शेयरों में गिरावट के बीच छोटे शेयर कमाल का रिटर्न दे रहे हैं। गुरुवार दोपहर दो बजे तक सेंसेक्स 443 अंक टूट कर 59167 के स्तर पर आ गया था। टाइटन, एचडीएफसी, विप्रो, एलएंडटी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज स्टॉक जहां लाल निशान पर थे तो 10 रुपये से कम के कुछ शेयर 9 से 10 फीसद की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।आज ऐसे 10 स्टाक्स के बारे जानें, जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमवा रहे हैं…

1. दोपहर दो बजे तक Excel Realty N Infr दस फीसद की उछाल के साथ 8.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक पिछले एक हफ्ते में 22.22 फीसद का रिटर्न दे चुका है।

2. तगड़ा मुनाफा कमवाने वाले छोटे शेयरों में दूसरे नंबर पर है Kridhan Infra जैसा स्टॉक। आज यह 9.91 फीसद उछल कर 6.10 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में यह 31.18 फीसद चढ़ा है। 

3. निवेशकों की झोली भरने में पेनी स्टॉक Country Club Hospit भी पीछे नहीं है। आज यह 9.82 फीसद उछल कर 8.95 रुपये पर पहुंच गया है। इस स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 20.13% का रिटर्न दिया है।

4. मुनाफा कमवाने वाले शेयरों में आज चौथे नंबर पर है Shrenik. आज 9.80 फीसद चढ़कर यह शेयर 2.80 रुपये पर पहुंच गया है। एक हफ्ते में यह 14.29% उछला है।
5. आज Prakash Steelage के शेयरों में 9.73 की उछाल दर्ज की जा रही है। यह स्टॉक अब 6.20 रुपये पर पहुंच गया है। इसने पिछले एक हफ्ते में 20 फीसद तक रिटर्न दिया है।

इनके अलावा आज मुनाफा कमाने वाले पेनी स्टॉक्स की लिस्ट में BAG Films, Gyscoal Alloys , Gammon Infra, SITI Networks, Kaushalya Infra, Sumeet Ind, Setubandhan Infra के भी नाम हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com