पोल्यूशन और सूरज की हानिकारक किरणों का त्वचा पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इन चीजों के कारण स्किन को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे- ऑयली स्किन, पिंपल्स, कालापन, ब्लैक हेड्स और रोमछिद्रों का खुलना. खुले हुए पोर्स के कारण पिंपल्स तो होते ही हैं साथ ही आपकी त्वचा डल दिखाई देने लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप खुले हुए पोर्स की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं.
1- अगर आप अपने चेहरे के खुले हुए पोर्स को बंद करना चाहते हैं तो गुलाब जल का इस्तेमाल करें. चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पोर्स साफ़ होकर बंद हो जाते हैं और त्वचा में निखार आता है.
2- शहद में नेचुरल गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. शहद को त्वचा पर लगाने से खुले हुए पोर्स बंद हो जाते हैं.
3- टमाटर का रस चेहरे में निखार लाने के साथ-साथ रोम छिद्रों को भी बंद करने में सहायक होता है. खुले हुए पोर्स को बंद करने के लिए नियमित रूप से अपनी त्वचा पर टमाटर का रस लगाएं.