ठण्ड के मौसम में डैंडर्फ, रूखे बाल और स्किन, फटे होंठ जैसी समस्याएं सामने लगती है, इस मौसम में अक्सर लड़कियों को होंठो के फटने की समस्या हो जाती है, लड़कियां अपने होंठों को मुलायम बनाने के लिए बहुत सारी क्रीम और लिप बाम का इस्तेमाल करती है. पर इनसे कोई फायदा नहीं होता है, इसलिए आज हम आपको घर पर ही लिप बाम बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है, इससे सर्दियों के मौसम में भी आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे.क्या आप भी अपनी आंखों की खूबसूरती को रखना चाहते हैं बरकरार, तो फॉलो करें ये टिप्स
जरूरी सामग्री
पेट्रोलियम जेली,पंसदीदा लिपस्टिक,पंसदीदा जूस या अर्क
घर में लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले माइक्रोवेव बाउल पेट्रोलियम जेली को लेकर इसे माइक्रोवेव में रखकर पिघला ले, अब इसमें अपनी मनपसंद लिपस्टिक को काट कर डाल दे और इसे अच्छे से मिलाये. और इसे गर्म करें ऐसा करने से ये आसानी से मिल जायेगा. अब इसमें कोई भी जूस या अर्क डालकर अच्छे से मिलाये. अब इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें. अब इस बाम को कंटेनर में भरकर रखें और रोजाना इस्तेमाल करें