पर्स सभी लड़कियों और महिलाओं के पर्सनालिटी का बहुत अहम् हिस्सा होता है, पर अगर आपका पर्स आपकी पर्सनालिटी के साथ मेल न खाता हो तो इससे आपका पूरा लुक ख़राब हो सकता है. पर अगर आपका पर्स ग्लैमरस हो तो इससे आपका लुक स्टाइलिश हो जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत पर्स के डिजाइंस लाये हैं, इन पर्स को कैरी करने से आपकी पर्सनालिटी में निखार आ जायेगा.
1- लाल रंग सभी को पसंद होता है, और ये रंग आपकी सभी ड्रेस के साथ मैच हो जाता है. अगर आपको किसी ऑफिस या मीटिंग में जाना है तो आप लाल रंग का पर्स कैरी कर सकती हैं.
2- अगर आपको किसी पार्टी या किसी स्पेशल ओकेजन में जाना है तो ऐसे में स्टोन वर्क का हैंड बैग कैरी करें, इससे आपके स्टाइल में चार चाँद लग जायेंगे.
3- किसी स्पेशल ओकेजन पर जाने के लिए लाइट कलर के सिंपल और सोबर बैग कैरी करें. इससे आप सोबर लुक पा सकती है.
4- आजकल लडकियां नेट फैब्रिक और फ्लोरल डिजाइन वाले बैग काफी पसंद कर रही हैं. अगर आपके हाथ में ऐसा बैग होगा तो हर किसी की नज़रें आप पर आकर टिक जाएँगी.