तमिलनाडु, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश और बिहार को नए राज्यपाल मिल गए हैं। सत्यपाल मलिक को बिहार तो जगदीश मुखी को असम राजभवन भेजा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी राज्यपालों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सियाचिन में जवानों के साथ मनाएंगी दशहरा…
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद से बिहार में राज्यपाल का पद खाली था। तमिलनाडु में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बनवारी लाल पुरोहित को वहां का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
गंगा प्रसाद को मेघालय का गवर्नर बनाया गया है। रिटायर्ड बिग्रेडियर बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश का गवर्नर बनाया गया है। जगदीश मुखी की जगह एडमिरल रिटायर्ड देवेंद्र कुमार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह का उपराज्यपाल बनाया गया है।अरुणाचल प्रेदश के नए राज्यपाल बीडी मिश्रा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि मुझे ये जिम्मेदारी मिली है, मेरा लक्ष्य है कि मैं संविधान की रक्षा करूं और कानून व्यवस्था बनाए रखूं। वहीं बिहार के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिन ने कहा कि मुझे दी गई जिम्मेदारी को मैं समझता हूं और उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features