क्या आपको पता है कि एक ऐप आपके स्मार्टफोन से लेकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट तक को हैक कर सकता है। जी हां, ये सच है। गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स है जिन्हें डाउनलोड करने पर आपके स्मार्टफोन में वायरस आ सकते हैं। इसके अलावा आपके फोन को हैक भी किया जा सकता है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में करीब 100 ऐप्स के बारे में बताया गया है जो आपके स्मार्टफोन से लेकर आन लाइन अकाउंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जब यूजर्स इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते हैं, तो उनका फोन अचानक से गर्म होने लगता है। साथ ही फोन की स्पीड भी अचानक से स्लो हो जाती है। ऐसे में हम आपको ऐसे 10 खतरनाक ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन से लेकर आपके पर्सनल डाटा तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।