इन 3 फिल्मों के फ्लॉप होने से Ranbir Kapoor का उठ गया था खुद पर से भरोसा

साल 2007 में रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर वह बचना ए हसीनो, वेकअप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी, अनजाना अनजानी, ये जवानी है दीवानी और रॉकस्टार जैसी फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों की बदौलत अभिनेता चॉकलेटी ब्वॉय बनकर उभरे और उन्हें बेस्ट रोमांटिक हीरोज में गिना जाने लगा। इसी बीच रणबीर ने लीग से हटकर भी कुछ फिल्में कीं और एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की, लेकिन कुछ फिल्मों का हाल ऐसा रहा कि अभिनेता को खुद पर ही शक होने लगा। हाल ही में अनुराग कश्यप ने इसको लेकर बात की है।

बुरी तरह पिटी थीं रणबीर की ये फिल्में
अनुराग और रणबीर कपूर ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे वेलवेट में साथ काम किया था। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इससे पहले वह उनके भाई अभिनव कश्यप की मूवी बेशरम में दिखे थे। यह भी फ्लॉप रही और फिर अनुराग बसु की जग्गा जासूस भी नहीं चल पाई।

सेल्फ डाउट में चले गए थे रणबीर
गलाटा प्लस के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर के बारे में कहा, “वह बहुत कमिटेड हैं। यही एक चीज है जिसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं। उन्होंने ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना बंद कर दिया है। संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल, यह एक एक्सपेरिमेंट था। वह अपने निर्देशक पर पूरा भरोसा करते हैं। एक बार भरोसा हो जाए, तो पूरी तरह से जुट जाते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें खुद पर बहुत शक होने लगा था।”

फ्लॉप होने के बाद छोड़ दी थी ये चीज
रणबीर कपूर को लेकर उन्होंने आगे कहा, “यह तीन फिल्मों की एक सीरीज थी। यह मेरी फिल्म थी, मेरे भाई की फिल्म (अभिनव कश्यप की बेशरम और जग्गा जासूस (अनुराग बसु निर्देशित)। तो उसके बाद उन्होंने अचानक एक्सपेरिमेंट करना बंद कर दिया लेकिन उनका कमिटमेंट अद्भुत है, वह गलत नहीं करते, निर्देशक गलत करते हैं। सभी मिलकर एक अच्छी फिल्म बनाते हैं, लेकिन निर्देशक खराब फिल्में बनाते हैं।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com