जब आप अकेले होते हैं तो कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं और कैसी हरकतें करते हैं इन सबका दूसरे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. लेकिन जब आप किसी के साथ होते हैं तो आपकी आदतों का फर्क दूसरों पर पड़ता है. आइए जानते हैं लड़कियों को कुछ ऐसी आदतें जो लड़कों को बिल्कुल अच्छी नहीं लगती.
जो अपने कॅरियर को लेकर नहीं गंभीर- जो लड़कियां अपने लक्ष्य बार-बार बदलती रहती हैं उन्हें लड़के पसंद नहीं करते. जीवन के साथ प्रयोग जरूरी हैं लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर नहीं हैं तो आपके साथ जीवन बिताने का फैसला करने वाले शख्स के लिए यह मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं होता.
फिजूलखर्जी वाली लड़कियां- ज्यादातर लोगों को वे लड़कियां नहीं पसंद आती हैं जिन्हें भौतिक चीजों से बहुत प्यार होता है और सामाजिक दबाव में आकर महंगी चीजें ही लेती हैं चाहे वे कमा ना रही हों. महंगी चीजें पसंद आना अच्छी बात है लेकिन उसके काबिल बनना उससे भी अच्छी बात होती है.
चिड़चिड़ी और झगड़ालू लड़कियां- जो लड़कियां अपने जीवन से बेवजह ही दुखी रहती हैं और हर बात पर चिढ़ती रहती हैं. सुलझी नहीं हैं और बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देती हैं. ऐसी लड़कियों को लड़के पसंद तो करते हैं लेकिन उनकी इन आदतों की वजह से दूर भागने लगते हैं.
दूसरों से तुलना करने वाली लड़कियां- जो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के सामने दूसरे लड़के की तारीफ बार-बार करती हैं. ऐसी लड़कियों को लड़के पसंद नहीं करते. तुलनात्मक रवैया रिश्ते के लिए घातक होता है.
रोक-टोक करने की आदी- आजादी और सम्मान की जरूरत सबको होती है. वे लड़कियां जो लड़कों के व्यक्तिगत जीवन में बहुत हस्तक्षेप करती हैं और पर्सनल स्पेस नहीं देती हैं ऐसी लड़कियों से लड़के दूर भागते हैं.
हमेशा फोन में व्यस्त रहने वाली लड़कियां- ये अटपटा लेकिन सत्य है. सेल्फी लेना और फेसबुक चलाना एक हद तक ठीक है लेकिन सोशल मीडिया के चक्कर में आप अपने बॉयफ्रेंड पर ध्यान नहीं देने वाली लड़कियों को लड़के पसंद नहीं करते. वर्चुअल दुनिया के चक्कर में कहीं आप वास्तविकता से तो नहीं कट रही.