इन 7 OTT रिलीज के साथ वीकेंड होगा शानदार

ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद से ही दर्शकों के लिए मनोरंजन की कोई कमी नहीं है। हर हफ्ते कोई न कोई ऐसी सीरीज या मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, जो ट्रेंडिंग में टॉप पर आजाती है।

सितंबर का तीसरा हफ्ता भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बेहद ही खास रहा है, क्योंकि 15 से लेकर 21 सितंबर तक कई बड़ी फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो हुई हैं। अगर आपका कोई घूमने का प्लान नहीं है, तो इन 7 बेहतरीन सीरीज-फिल्मों के साथ आप अपने वीकेंड को शानदार बना सकते हैं।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान के निर्देशन में बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस सीरीज को 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था, जिसमें ग्लैमर वर्ल्ड की पोल-खोल की गई है। इसमें नेपोटिज्म के मुद्दे से लेकर आउटसाइडर के स्ट्रगल को बड़ी ही बखूबी से दर्शाया गया है। इस सीरीज से शाह रुख के बेटे ने डेब्यू किया है।
रिलीज डेट- 18 सितंबर
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
जोनर- ड्रामा
कास्ट- लक्ष्य, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, मोना सिंह, बॉबी देओल

द ट्रायल सीजन 2
द ट्रायल सीजन 2 के साथ नोयोनिका सेन गुप्ता बनकर फिर लौट रहीं काजोल की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने वाली हैं। इस कोर्टरूम ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन में नोयोनिका का पति उससे जेल से निकलने के बाद अपने पॉलिटिकल करियर को सुधारने के लिए मदद मांगेगा, जो उसके सामने कई चुनौतियां खड़ी कर देगा। पति और परिवार के लिए सालों से अपने प्रोफेशन को छोड़ चुकीं नोयोनिका अपनी वकालत और फर्म को बर्बाद होने से कैसे बचाएंगी, ये सीरीज में दिखाया गया है।
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म-जियो हॉटस्टार
जोनर- लीगल ड्रामा
कास्ट- काजोल, जिस्शु सेनगुप्ता, एली खान, गौरव पांडे

आर्टिकल 370
23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल-370’ को डेढ़ साल के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस मूवी की कहानी एनआईए (NIA) एजेंट जूनी हक्सर की है, जो कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को भड़काने वालों के खिलाफ लड़ती है। आर्टिकल 370 भारतीय संविधान का वह प्रावधान था जो जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता था।
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म- ZEE5
जोनर- पॉलिटिकल ड्रामा
कास्ट- यामी गौतम, प्रियामणि, वैभव तत्वावड़ी, मोहन अगाशे

टू मैन
ये दो ऐसे आदमियों की कहानी है, जो एक परेशान बिजनेसमैन को लिफ्ट देते हैं। बकराईद के कारण वह दोनों मेन सड़क से जाना नजरअंदाज करके एक छोटा रास्ता लेते हैं। हालांकि, कहानी में ड्रामा वहां शुरू होता है, जब बिजनेसमैन का हैरान करनेवाला ये बर्ताव उनके ट्रेवल को एक भयानक जर्नी बना देता है। ये एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म- मनोरमा मैक्स
जोनर- सस्पेंस थ्रिलर
कास्ट- इरशाद अली, एम.ए निशाद, डॉनी डार्विन, अरफाज इकबाल, कैलाश, लेना

जेन वी सीजन 2
तीन साल के लंबे इंतजार के बाद जेन वी का नया सीजन फाइनली रिलीज हो चुका है। इस सीजन में गोडोलकिन यूनिवर्सिटी के नए डीन से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जहां वह इंसानों की बजाय सुपरमैन को बढ़ावा देने पर जोर देंगे।
रिलीज डेट- 17 सितंबर, 2025
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
जोनर-ड्रामा
कास्ट- जैज सिंक्लेयर, लिज ब्रॉडवे, लंदन थॉर, मैडी फिलिप्स, हैमिश लिंकलेटर

सिनर्स
रायन कुग्लर के निर्देशन में बनी अमेरिकन हॉरर फिल्म ‘सिनर’ अब ओटीटी पर आ चुकी है। इस मूवी की कहानी ट्विन्स ब्रदर की है, जो एक नई शुरुआत करने के लिए अपने होमटाउन आते हैं, लेकिन उनका पास्ट उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर देता है। हांलाकि, उन्हें इस बात का एहसास हो जाता है कि कोई शैतानी शक्ति उनकी जिंदगी को जहन्नुम बनाने के लिए उनका इंतजार कर रही है।
रिलीज डेट- 18 सितंबर
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
जोनर- हॉरर
कास्ट- माइकल बी. जॉर्डन, माइल्स कैटन, सॉल विलियम्स, जैक ओ’कोनेल, डेव माल्डोनाडो

महावतार नरसिम्हा
25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भगवान विष्णु के चौथे अवतार ‘नरसिम्हा’ पर बनी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी गदर मचाया था। ये फिल्म अब डेढ़ महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
रिलीज डेट- 19 सितंबर
प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स
जोनर- एनिमेटेड

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com