‘इफ्फी’ में ‘मिसेज’ के प्रीमियर पर उत्साहित सान्या मल्होत्रा

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की खुशी का ठिकाना नहीं है। वे सातवें आसमान पर हैं। मामला ही कुछ ऐसा है। उनकी फिल्म ‘मिसेज’ का एशिया प्रीमियर 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होगा।

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ का एशिया प्रीमियर 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होने जा रहा है। इस महोत्सव में 22 नवंबर को फिल्म दिखाई जाएगी। सान्या की यह फिल्म न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) और पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में पहले ही तारीफ लूट चुकी है। अब इफ्फी में फिल्म के प्रीमियर को लेकर सान्या बेहद खुश हैं।

प्रीमियर में मौजूद रहेंगी ये हस्तियां
फिल्म ‘मिसेज’ का निर्देशन आरती कदव ने किया है। अब इफ्फी में इसकी स्क्रीनिंग में सान्या मल्होत्रा और आरती कदव के अलावा निर्माता ज्योति देशपांडे और हरमन बावेजा सह-निर्माता स्मिता बालिगा शामिल होंगे। सान्या ने इस बात पर खुशी जताते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म ने एक चक्र पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं आभारी हूं और इफ्फी में इसके प्रदर्शन और दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं’।

निर्देशक आरती कदव ने जताई खुशी
इसके अलावा फिल्म के प्रीमियर को लेकर निर्देशक आरती कदव ने कहा, ‘ फिल्म मिसेज को लाना, भारत को अपने दिल के करीब महसूस करने जैसा है। अपने शुरुआती सफर से लेकर कई अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों में प्रदर्शन तक, यह फिल्म भावनाओं, संस्कृति और कहानी कहने की शक्ति की खोज रही है। आखिर अब इसका प्रीमियर भारत में होने जा रहा है और यह अनूभूति ऐसी है कि जैसे हम अपने घर आ गए हों। मैं इसके लिए दर्शकों की आभारी हूं’।

सान्या ने अदा किया है यह किरदार
फिल्म ‘मिसेज’ ऋचा की कहानी है। यह किरदार सान्या मल्होत्रा ने अदा किया है। ऋचा का किरदार एक विवाहित लड़की के जीवन को दर्शाता है, जो रसोई में अपना जीवन बसर करते हुए अपनी पहचान खोजती है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com