नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश विदेश से लगातार बधाइयां मिल रही हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी को लोकसभा चुनावों में विजयी होने की बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनको शुक्रिया कहा भाजपा ने लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटें जीती हैं।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैं पीएम मोदी के साथ मिलकर दक्षिण एशिया में शांति और उन्नति के लिए काम करने के प्रति आशान्वित हूं। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमरान खान को बधाई के जवाब में धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया इमरान खान आपका बहुत शुक्रिया। मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैंने हमेशा ही क्षेत्र में शांति और विकास को प्राथमिकता दी है। इमरान खान से पहले भारत के पड़ोसी देश चीन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाई संदेश आया।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह एक बार फिर भारतीय नेता के साथ काम करने को तैयार हैं। शी ने कहा कि वह चीन भारत संबंध को बहुत महत्व देते हैं और इसे नई ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं। शी ने एक पत्र में मोदी से कहा आपके मोदी नेतृत्व में भारत में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 17वीं लोकसभा चुनाव जीतने के अवसर पर मैं आपको हार्दिक बधाई देना चाहूंगा।
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को बधाई दी। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी। विक्रमसिंघे ने ट्वीट किया शानदार जीत पर बधाई नरेंद्र मोदी। हम आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					