एक्टर इमराम हाशमी स्टारर हिट फिल्म अक्सर का सीक्वेल बन रहा है। इस फिल्म के दूसरे भाग का पोस्टर भी सामने आ चुका है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस फिल्म में इमरान नहीं होंगे।
खबर है कि इस फिल्म में अभिनेता मोहित मदान होंगे। वे फिल्म में जरीन खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अक्सर में ये स्टार आए थे नजर- फिल्म अक्सर में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी, डीनो मोरिया, तारा शर्मा और रजत बेदी भी अहम किरदार में थे।
अक्सर का गाना झलक दिखला जा भी लोगों ने खूब पसंद किया था। अक्सर-2 का निर्देशन अनंत महादेवन करेंगे। फिल्म को लेकर अनंत का कहना है कि वे फिल्मों में विभिन्न शैलियों में काम करना चाहते हैं इस फिल्म में मोहित के साथ जरीन खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
वहीं अगर एक्टर मोहित मदान के करियर की बात की जाए, तो इन्होंने साल 2015 में ही फिल्म ‘लव एक्सचेंज’ से करियर की शुरुआत की थी। अक्सर-2 को लेकर मोहित का कहना है कि इस फिल्म ने मुझे परिभाषित किया है और मुझे इस किरदार को करने के लिए मौका दिया है।