अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कार्यकारी अटॉर्नी जनरल सैली याट्स का बर्खास्त कर दिया है। सैली याट्स की नियुक्ति ओबामा प्रशासन के दौरान हुई थी। गौरतलब है कि सैली याट्स ने जस्टिस डिपार्टमेंट के अटॉर्नियों का निर्देश दिया था कि वे राष्ट्रपति ट्रंप के विवादित इमिग्रेशन आदेश का बचाव न करें।

IS के खात्मे की रणनीति तैयार करने के लिए ट्रंप ने अमेरिकी सेना को दिए 30 दिन
व्हाइट हाउस ने सैली याट्स की जगह वर्जिनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए डाना बोएंते को अटॉर्नी नियुक्त किया है। वॉशिंगटन पोस्ट के साथ बातचीत में बोएंते ने कहा कि वह इमिग्रेशन आदेश को लागू करेंगी।
दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सैली याट्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस ने लिखा है कि ‘सैली देश की सीमाओं पर और गैरकानूनी इमिग्रेशन को लेकर काफी कमजोर रही हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features