इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 75% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 75% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 30 वर्ष से होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास राजमार्ग/रेलवे/पुल (सड़क/रेल) में निर्माण संबंधी गतिविधियों में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
ये देनी होगी फीस
असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाल यूआर/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार इरकॉन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features