इराकी सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादियों को किया ढेर

बगदाद: इराकी सेना के अनुसार, इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में तीन दिवसीय सुरक्षा अभियान के दौरान कट्टरपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के पांच आतंकवादी मारे गए। कमांडर-इन-के प्रवक्ता याहिया रसूल के अनुसार, इराकी बलों ने, देश के विमानों द्वारा समर्थित, बगदाद से लगभग 65 किलोमीटर उत्तर पूर्व में प्रांतीय राजधानी बाकुबा के उत्तर में हिमरीन पर्वत श्रृंखला में रविवार सुबह एक बड़ा अभियान शुरू किया।

सैनिकों ने आईएस के 23 ठिकाने ढूंढे और आईएस के पांच आतंकवादियों को मार गिराया, साथ ही कई हथियार और उपकरण जब्त किए, जबकि इराकी जेट विमानों ने पहाड़ी इलाकों में आईएस के गढ़ों पर 14 हवाई हमले किए।

इस बीच, दियाला ऑपरेशंस कमांड के लेफ्टिनेंट कर्नल राद अल-शम्मरी ने सिन्हुआ को बताया कि ऑपरेशन का एक लक्ष्य आईएस आतंकवादियों को ट्रैक करना था, जिन्होंने बगदाद में एक पासपोर्ट कार्यालय के प्रमुख कर्नल यासर अल-जौरानी और उनके तीन दोस्तों का अपहरण कर लिया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com