मोसुल। इराक के मोसुल में सुरक्षाबलों के साथ भारी संघर्ष और अमेरिकी सेना के नेतृत्व में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 97 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

बड़ी खबर: मुस्लिमों के शहर मक्का पर रूस ने किया हमला
इराक के मोसुल में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्यवाई
इराक के संयुक्त ऑपरेशंस कमान की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नौवें बख्तरबंद प्रभाग के जवानों ने आईएस हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 51 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि चार आत्मघाती कार बम नष्ट हो गए।
रूस के वो हथियार, जो एक सेकंड में दुनिया को कर देंगे तबाह
बयान के मुताबिक, संघीय पुलिस के ठिकानों पर आईएस ने हमले किए जिसके जवाब में का्र्रवाई करते हुए आईएस के 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features