बगदाद, इराक के नीनवे प्रांत में मंगलवार को हुए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के सात आतंकी मारे गए हैं। इराकी सेना ने इसकी जानकारी दी है। ये हवाई हमला इराकी सेना ने किया है।
खुफिया रिपोर्टों के आधार पर इराकी सुरक्षाबलों ने सुबह 140 मीटर लंबी गुफा पर हवाई हमला किया। इराकी सेना के कमांडर इन चीफ याहिया रसूल ने बताया कि नीनवे प्रांत के दक्षिण में हटरा रेगिस्तान में इस गुफा का इस्तेमाल आइएस आतंकवादियों द्वारा मुख्यालय के रूप में किया जाता था। रसूल ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, गुफा के अंदर सात आतंकवादी थे और वे सभी मारे गए।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में इराकी सुरक्षाबलों ने आइएस आतंकियों के खिलाफ कई हमले किए हैं। आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
गुरिल्ला वार कर रहे आतंकी
2017 में इराकी बलों द्वारा आइएस को हराने के बाद इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। आइएस के कुछ हिस्से शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में कमजोर हुए हैं। आइएस आतंकी सुरक्षाबलों और नागरिकों के पर लगातार गुरिल्ला वार कर रहे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features