इलाहबाद के बमरौली स्थित वायुसेना परिक्षेत्र से रूटीन उड़ान पर गया चेतक हेलिकॉप्टर इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हो गया. हालांकि इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
बताया जा रहा है कि चेतक हेलिकॉप्टर नियमित ट्रेनी उड़ान पर था इसी दौरान इंजन में गड़बड़ी के बाद पायलट ने खेत में इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास किया. लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हालांकि समय रहते दोनों पायलट अपने आप को इजेक्ट करने में सफल रहे.
होली पर किस तरह बिखरा नजर आया समाजवादी परिवार, देखें तस्वीरें
फिलहाल वायु सेना ने मामले में कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बैठा दी ही और हादसे की जांच में जुट गई है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था.