संगमनगरी इलाहाबाद में कल रिटायर्ड दारोगा की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट बेहद नाराज है। कोर्ट ने इलाहाबाद पुलिस ने इस हत्या की बाबत जवाब मांगा है। इसके साथ ही पूछा है कि इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।
इलाहाबाद के शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज सिलाखाना में कल दिन में रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद की एक टॉप टेन अपराधी ने सरेआम पीटकर हत्या कर दी। शिवकुटी थाने के टॉप टेन अपराधी जुनैद और उसके परिवार के लोगों ने महिला पॉलिटेक्निक के पीछे सड़क पर रिटायर्ड दारोगा को पकड़ लिया और वहां रॉड व पाइप से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए कीमत के मकान पर कब्जे को लेकर हत्या हुई।
सीसीटीवी फुटेज में दारोगा पर हमले की तस्वीरें कैद हुई है। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर जुनैद समेत दस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।इलाहाबाद के तेलियरगंज क्षेत्र में रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद की सोमवार को दिनदहाड़े लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई थी। बाद में अस्पताल में समद ने दम तोड़ दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features