यूपी के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में उस वक़्त छात्रों ने बवाल मचा दिया जब शुक्रवार को हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस हॉस्टल खाली कराने पहुंची थी। उग्र छात्रों न सिर्फ पुलिस से भीड़ गए बल्कि कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र पुलिस से भिड़े, देशी बम का भी किया इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर जब गई रैपिड एक्शन फोर्स यूनिवर्सिटी पहुंची तब छात्र भिड़ गए हॉस्टल नहीं खाली करने पर अड़े छात्रों को पुलिस वालों ने जमकर पीटा। इसके बाद छात्र भी उग्र हो गए। इतना ही नहीं छात्रों ने देशी बम का भी इस्तेमाल तक किया। बवाल के बाद पुलिस ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र और उपाध्यक्ष आदिल हमजा समेत एक दर्जन से ज़्यादा छात्रों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- अभी अभी: दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने से कराची में हुई… मचा हडकंप…
यूनिवर्सिटी गर्मियों में हॉस्टल खाली कराना चाहती है ताकि उसकी साफ़ सफाई हो सके और नए छात्रों को आसानी हो। लेकिन यहाँ रहने वाले छात्र इसका विरोध कर रहे थे। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था जिसके बाद कोर्ट ने इसे खाली करने का आदेश दे दिया।