इशान किशन का ‘डबल धमाका’, 24 साल की उम्र में किया गजब काम

युवा बल्लेबाज इशान किशन इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। हालांकि, इसके बाद वापसी नहीं कर सके। इस दौरान इशान किशन काफी विवादों में भी रहे। उनके ऊपर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की बात न मानने के आरोप भी लगे। इशान वापसी की कोशिश में हैं और सभी जानते हैं कि अगर ये बल्लेबाज चल जाता है तो गेंदबाजों की शामत तय होती है। इसकी बानगी आज ही के दिन यानी 10 दिसंबर को 2022 को चटग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ देखने को मिली थी।

इस दिन भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में इशान किशन ने दोहरा शतक जमाया था। इस दोहरे शतक के साथ इशान ने कई रिकॉर्ड बना दिए थे। इशान वनडे क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे जिसने अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदला है। इशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में ये काम किया था।

ऐसी थी पारी

इशान ने इस मैच में शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी। धवन तो जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इस युवा बल्लेबाज को विराट कोहली का साथ मिला था। दोनों ने 290 रनों की साझेदारी की थी। ये वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। इशान ने 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया था जो वनडे में सबसे तेज दोहर शतक है।

विराट कोहली ने भी इस मैच में शतक जमाया था। उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 409 रन बनाए थे।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी फेल

भारत द्वारा रखे गए विशाल लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई थी। बांग्लादेश 34 ओवर खेलने के बाद 182 रन ही बना सकी थी। उसके लिए सबसे ज्यादा 43 रन शाकिब अल हसन ने बनाए थे। भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। अक्षर पटेल और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट झटके थे। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com