इस्राइल और गाजा के बीच छिड़े संघर्ष को रविवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। इसी सिलसिले में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में इस्राइल को जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकेगा।
नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत, हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष लाए गए एक मामले का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में दक्षिण अफ्रीका ने आरोप लगाया कि इस्राइल का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र नरसंहार कन्वेंशन का उल्लंघन है और मध्य पूर्व के आसपास ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों के गठबंधन को प्रतिरोध की धुरी करार दिया गया।
पीएम नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में सैन्य हमले सेहमास की अधिकांश बटालियनों को पहले ही खत्म कर दिया है। हालांकि, उनका कहना है कि उत्तरी गाजा से विस्थापित लोग जल्द अपने घर नहीं लौट पाएंगे। नेतन्याहू ने अंतरराष्ट्रीय कानून का हवाला देते हुए कहा कि जब तक इलाके से खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक विस्थापितों को लौटने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features